

हल्द्वानी : 38 वें राष्ट्रीय खेल में आज mens फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने असम को 3:2 से मैच हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, असम और केरल के बीच अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा फर्स्ट ऑफ और सेकंड हाफ में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई लेकिन अंत में पेनल्टी शूटआउट दोनों टीमों को दिया गया जिसके बाद केरल ने तीन गोल किया तो वही असम दो गोल कर पाई ऐसे में केरल की टीम 38 में नेशनल गेम्स में मेंस फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गई है, वही आज शाम शाम दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना है इस मैच प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे


1
/
171


Delhi में भाजपा की जीत, Haldwani में मनाया जश्न //UTTARAKHAND /BJP

Haridwar के विष्णु गार्डन की पुरानी गली में car में लगी आग देखिए वीडियो #uttarakhand #haridwar #car

गजराज ने ली मेयर पद की शपथ बोले विकसित हल्द्वानी सुरक्षित हल्द्वानी के नारे के साथ करेंगे कार्य
1
/
171
