नवरात्रि / ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

Ad

नोट-यह डायवर्जन प्लान दिनांक 31.03.2025 से 02.04.2025 तक समय प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।◼️रूद्रपुर की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड) से एन०एच० 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेगे व जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते है वे गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।◼️रामनगर, बाजपुर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।◼️इस अवधि के दौरान भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पहले से कार्य कर रहे अस्थायी/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर – मुख्यसचिव

◼️अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल ईंधन, गैस, दूध आदि) समय रात्रि 22:00 बजे से 14:00 बजे तक यात्रा रूट मै आवागमन कर सकते है।◼️पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 08:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। जो भारी वाहन शहर की ओर आ जाते है उन्हें नंबर 01 बैंड से पीछे रोड के बाई ओर व पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अन्दर पार्क किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अंबेडकर युवा समिति हल्द्वानी द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

◼️काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय 15:00 बजे बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें अपने निर्धारित रूट से आयेंगी।*नोट-* रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने हेतु पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) को जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को दिनांक-31.03.2025 से 02.04.2025 तक विभिन्न चैकिंग प्वाइंट में रोककर (टांडा बैरियर, बेलबाबा, कालाढूंगी (नैनीताल तिराहा) नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़) वापस किया जायेगा।

सम्बंधित खबरें