भोपाल सिंह बिष्ट को मिला स्वO आनन्द उप्रेती बल्लभ उप्रति सम्मान

हल्द्वानी : पिघलता हिमालय के संस्थापक सम्पादक व कथाकार स्व. आनन्द का 12वां स्मृति व सम्मान समारोह में हिमालय का लोक जीवन पर प्रभाव एवं लला जसुली विषय पर होने वाले सेमिनार केसाथ 12 विशिष्ट जनों को आनन्दश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर स्व. उप्रेती व दानवीरांगना जसुली बूढ़ी शौक्ययाणी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकार अंकिता जोशी, मनीषा मेहता, ममता पांडे व साथियों ने स्वागत गीत वंदना प्रस्तुत की। बाल कलाकार गर्वित कांडपाल, तन्मय लोहनी, दक्ष तिवारी व साथियों ने बसंत गीत की सामुहिक प्रस्तुति दी। आयोजन सचिव डा. पंकज उप्रेती, संरक्षक फली सिंह दताल, आचार्य धीरज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा करना हुआ और आसान मुख्यमंत्री धामी ने किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ

वही कार्यक्रम में बरेली से पहुंचे भोपाल सिंह बिष्ट को उत्तराखंड की संस्कृति धरोहर को एक अरसे तक जीवंत करने हेतु उन्हें स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रति सम्मान से सम्मानित किया गया आपको बता दे भोपाल सिंह बेस्ट मूल रूप से उत्तराखंड निवासी है वर्तमान में वहां बरेली कैंट बी आई बाजार कई सालों से रह रहे हैं, बरेली में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक और युवा पीढ़ी उत्तराखंड की संस्कृति को पास से देखें इसलिए वह अपने साथियों के साथ बरेली में कई सालों से उत्तरायणी मेले का आयोजन करते आ रहे हैं

वही कार्यक्रम में सम्मान दिए जाने पर भोपाल सिंह बिष्ट ने कहा स्व. आनन्द बल्लभ उप्रेती सम्मान से मुझे हल्द्वानी में केशव सभागार में सम्मानित किया गया श्री नरेंद्र सिंह जंगपांगी , IRS प्रमुख आयकर आयुक्त उत्तराखण्ड के कर कमलों से साथ में उत्तराखण्ड के महान लोक गायक कलाकार भाई पूरन सिंह दानू को भी सम्मानित किया गया जो मेरे साथ कई सालों से बरेली में उत्तरायणी मेले में साथ निभाते आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जताया प्रताप बिष्ट पर भरोसा बने नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

भोपाल बिष्ट कहा मेरे पचास दशक की सेवा भाव एक कार्यकर्ता के तौर पर रिकमंड किया गया मैं अभिभूत हूं,, इस दौरान भाई पूरन सिंह दानू ने सभी सम्मानित महानुभावों को उत्तरायणी मेले वर्ष 2025 की स्मारिका भेंट की ।

इन्हे मिला आनन्दश्री सम्मान -प्रधान आयकर आयुक्त नरेन्द्र सिंह जंगपांगी, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. आनन्द सिंह उनियाल, नाकुरी पट्टी के समाजसेवी गंगा सिंह पांगती, शौका संस्कृति को समर्पित पूजा जंगपांगी बागेश्वर, रं संस्कृति को समर्पित अंजलि बोनाल लखनऊ, पर्वतीय संस्कृति में सक्रिय , लोक गीत संगीतकार पूरन सिंह दानू बरेली, पत्रकार अमित उप्रेती, दिनेश पांडेय।

सम्बंधित खबरें