दुःखद खबर : नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा 8 लोगो की गई जान

नैनीताल जिला : ओखलकांडा के छिडाखान में मैक्स खाई में गिरी, 8 लोगों की मौके पर मौत , चार लोग गंभीर रूप से घायलसुबह 7:30 बजे अधौडा़ से हल्द्वानी की तरफ आ रही थी मैक्स कारमौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन कई घायलों का किया रेस्क्यूरिपोर्ट ओखलकांडा पतलोट ओखलकांडा ब्लॉक में शुक्रवार की सुबह सुबह एक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 10 से अधिक लोग सवार थे क्षेत्र पंचायत सदस्य पश्या अधौडा़ बंशीधर कुड़ाई ने बताया कि सुबह-सुबह मैक्स कार अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी और मैक्स जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मना इंस्पिरेशन का रजत जयंती समारोह,स्पेक्ट्रम 2024 की मची धूम

शुक्रवार सुबह सुबह अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी और अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायलों को एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों को स्थानीय लोग रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा रहे हैं । वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है ।

Ad

सम्बंधित खबरें