

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट की शत प्रतिशत तामील करते हुए अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।

थाना चोरगलिया में कमल चंद कफलटिया के विरुद्ध FIR- 27 /2025 धारा-115(2), 351(2), 351(3), 352 IPC पंजीकृत किया गया था। मामले में माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में आज दिनांक- 12/05/2025 को राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वारंटी कमल चंद कफलटिया पुत्र स्व0 गोपाल दत्त, निवासी नैनवालपुर कामलुवागाजा मुखानी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।



1
/
187


कैंची मेला बाबा जी के आशीर्वाद एवं प्रसाद वितरण को लेकर एसएसपी नैनीताल ने कहीं यह #uttarakhand

KEDARNATH TEMPLE टूटा रिकॉर्ड केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं भक्त , पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड

23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं चारधाम के दर्शन , सीएम धामी बोले बनेगा नया रिकॉर्ड
1
/
187
