हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी ज़िला नैनीताल की “शक्ति वंदन” महिला स्वयं सहायता समूह एवं एन.जी.ओ संपर्क अभियान की ज़िला कार्यशाला कुमाऊँ संभाग कार्यालय हल्द्वानी में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई .! जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने शक्ति-वंदन कार्यक्रम में कहा कि मातृ-शक्ति का सहयोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मिलता रहा है मातृशक्ति के सहयोग से ही उत्तराखंड में पुन: दोबारा सरकार आई है देश की यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिलाओं के लिए देश की लोकसभा और विधानसभा में 30 प्रतिशत का आरक्षण दिया है एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं मातृशक्ति को सबल प्रदान करने के लिए चल रही हैं
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लखपति दीदी योजना के तहत रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं अतः मातृशक्ति के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाना आवश्यक है इस हेतु स्वयं सहायता समूह के ग्रुपों से आग्रह किया है कि वह जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु आग्रह करें।इस अवसर पर विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्य ,विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया ,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ,प्रदेश संयोजक विजय भट्ट जिला महामंत्री रंजन सिंह बर्गली , जिला महामंत्री नवीन भट्ट जी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का जीना , समस्त सभी महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष/ महामंत्री और अभियान की मण्डल टोली के संयोजक और सह- संयोजक उपस्थित रहे.!