
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में एक यात्री मंदाकिनी नदी के ऊपर बने पुल से सेल्फी लेते समय अपना बेलेंस खो बैठा और मंदाकिनी नदी में जा गिरा। गनीमत रही की यात्री ना तो नदी के तेज बहाव में बहा ओर ना ही गंभीर चोटे आई। इस बीच यात्री मदद के लिए चिल्लाता रहा।
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में पुराने पैदल मार्ग पर मंदाकिनी नदी के ऊपर पुल बना है। बताया जा रहा है की कल एक यात्री इस पुल से सेल्फी ले रहा था, लेकिन इस दौरान यात्री अपना संतुलन खो बैठा और नदी में जा गिरा। यात्री नदी के बीच में काफी देर तक फंसा रहा । बाद में यात्री के अन्य साथियों के अलावा आस पास के लोगों ने रस्सी के सहारे यात्री को जान बच सकी

1
/
203
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग #uttarakhandnews #fire
चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन
1
/
203

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








