


केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में एक यात्री मंदाकिनी नदी के ऊपर बने पुल से सेल्फी लेते समय अपना बेलेंस खो बैठा और मंदाकिनी नदी में जा गिरा। गनीमत रही की यात्री ना तो नदी के तेज बहाव में बहा ओर ना ही गंभीर चोटे आई। इस बीच यात्री मदद के लिए चिल्लाता रहा।
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में पुराने पैदल मार्ग पर मंदाकिनी नदी के ऊपर पुल बना है। बताया जा रहा है की कल एक यात्री इस पुल से सेल्फी ले रहा था, लेकिन इस दौरान यात्री अपना संतुलन खो बैठा और नदी में जा गिरा। यात्री नदी के बीच में काफी देर तक फंसा रहा । बाद में यात्री के अन्य साथियों के अलावा आस पास के लोगों ने रस्सी के सहारे यात्री को जान बच सकी

1
/
200


लैंडस्लाइड से बाल बाल बचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी #devprayag #landslide #राष्ट्रीयमीडिया प्रभारी

ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का हंगामा कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

बूबू को आया गुस्सा, बूबू ने कहा यहां से पूरी बीजेपी हो जाएगी साफ #bjp #nainitalnews
1
/
200
