यह 5 चकाचक पोलिंग स्टेशन में मतदाताओं को मिलेगी चकाचक सुविधा

हल्द्वानी : नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत पोलिंग स्टेशनों में अधिकतम पोलिंग बूथ वाले 05 पोलिंग स्टेशनों को चकाचक पोलिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा। नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा नोडल अधिकारी मिश्रा ने बताया कि नगर निगम द्वारा 5 पोलिंग स्टेशनों जहां बूथों की संख्या अधिक है वहां पर मतदाताओें को चकाचक सुविधायें महैया कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि इन पोलिंग स्टेशनों में शुद्ध पेयजल, मतदाताओं के लिए शौचालय की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, हैल्प डेस्क व फेसिलिटेशन सेंटर पोलिंग स्टेशनों में बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुये पोलिंग स्टेशनों पर शेड भी बनाये जायेंगे ताकि मतदाताओं को गर्मी से बचाव के साथ ही लोगो को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पोलिंग स्टेशन रा.बा.इ.कॉ. बनभूलपुरा जहां 7 बूथ है जिसमें पुरूष वोटर 3467 तथा महिला वोटर 3111 हैं इसके साथ ही केशवदत्त देवी दत्त बल्यूटिया दमुवाढूंगा में पु0 3257 तथा म0 3157, नगर निगम इ0का0 काठगोदाम पु0 2183 एवं म0 2018, पीएश्री रा.बा.इ.का. कालाढूंगी मे पु0 2527 तथा म0 2440 एवं रा0प्रा0वि. बालक राजपुरा में पुरूष 5413 तथा महिला 4507 वोटर हैं। इन पांच पोलिंग स्टेशनों में पुरूष मतदाता 16847 तथा महिला मतदाता 15234 कुल 32081 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

सम्बंधित खबरें