यहां हुई बस दुर्घटनाग्रस्त

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोडा – अल्मोड़ा चौसली के पास बस के दुर्घटनाग्रस्तएंकर – अल्मोड़ा के चौसली के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। 06 लोगों के साधारण घायल है जिनको सुयालबाड़ी से आयी एम्बुलेंस से ले जाया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम (डीसीआर) द्वारा अवगत कराया गया है कि चौसली के पास एक केएमओयू की बस रोड मे पलट गई है जिसमें कुछ लोग की चोटिल होने की सूचना प्राप्त है। उक्त घटना में एम्बुलेंस एवं पुलिस विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में UCC कानून हुआ लागू

Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें