अच्छी खबर : मैं हूं सरताज आलम

हल्द्वानी : मैं हूं सरताज आलम नाम तो सुना होगा आखिर यह नाम का जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह खबर इसी नाम से ही जुड़ी हुई है जी हां आपने सही सुना है,अगर हल्द्वानी शहर की कोई खबर लाइव चल रही हो तो हल्द्वानी कि जनता के दिलो दिमाग़ में सबसे पहला नाम वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम का ही आता है, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरताज आलम अपने फेसबुक बुक लाइव के माध्यम से जनता तक खबरों को सबसे पहले पहुंचने का कार्य करते हैं, और इसी मेहनत का फल अब सरताज आलम को मिलने जा रहा है अपने कार्यक्षेत्र में नाम अपनी मेहनती और लगन से मकाम बनाने वाले लोगों को यस इवेंट मैनेजमेंट 22 दिसंबर को उत्तराखंड के रामनगर में ‘उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड 2024’ देने जा रहा है उन्हें में से एक हैं वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम।एस इवेंट एंड मैनेजमेंट के मुताबिक उत्तराखंड के उन प्रतिभाशाली चेहरों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सामाजिक, राजनीतिक, खेल, संस्कृति पत्रकारिता, बिजनेस, में उत्कृष्ट योगदान दिया है रामनगर के जिम कॉर्बेट ढिकुली रिसॉर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडल व बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना टुटेजा उपस्थित रहेंगे साथ ही कई प्रशासनिक अफसर भी मौजूदगी दर्ज कराएंगे यह हस्तियां इन विभूतियों को अवार्ड देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम ने फेसबुक पेज के माध्यम से न केवल दर्शकों का एक बड़ा वर्ग तैयार किया बल्कि इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जिसने मेहनत और लगन से सफलता की नई इमारत लिखी। सरताज आलम उत्तराखंड के कई पत्रकारों के साथ उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त भी हैं बताते चलें कि सरताज आलम लंबे वक्त से पाक्षिक समाचार पत्र खबर सेवन का संचालन भी करते हैं और इसी के नाम से फेसबुक यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं।शहर में कुछ भी छोटा बड़ा हो सबके नजर खबर सेवन परदिन के उजाले से लेकर आधी रात को अगर कोई लाइव होगा तो वह है खबर सेवन लाइव, वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम की यह सफलता लंबे संघर्षों का परिणाम है और सरताज आलम की यह मेहनत को देख यस इवेंट उनको उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान देने जा रहा है

सम्बंधित खबरें