



उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे ।उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, दिल्ली में अंतिम सांस ली। उत्तराखंड के काबिल व होनहार IPS अधिकारी IG केवल खुराना का लम्बे चले इलाज के बाद आज स्वर्गवास हो गया है।बता दें कि केवल खुराना SSP देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किये, जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक मे होती है

1
/
191


मसूरी : माल रोड में उस वक़्त मचा हड़काम जब आइसक्रीम की दुकान पर लगी भीषण आग देखें यह वीडियो

अल्मोड़ा में गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा देखें यह वीडियो

हल्द्वानी देवखड़ी नाले में अचानक बह गई बाइक देखिए यह वीडियो #haldwanicity #haldwani #heavyrain
1
/
191
