भारत ने लिया बदला……..भारत का ऑपरेशन सिंदूर POK के नौ आतंकी अड्डे तबाह ,

Ad

दिल्ली— रात डेढ़ बजे के करीब भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया,। भारत ने रात में चुन चुन कर आतंकवादी ठिकाने जो पाकिस्तान में थे उन्हें अपनी मिसाइलों से निशाना बनाया। और पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी अड्डों को तबाह कर दिया,। इन हमलों में आतंकवादियो को काफी नुकसान होने की खबरे हैं , जिसमे 80 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना

यह भी पढ़ें 👉  देश की संस्कृति से रूबरू हुए फ्रांस के विद्यार्थी, हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में फ्रांस विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत में पाकिस्तान में 9 आतंकी जगह पर हमला किया जिसमें जैश और लश्कर के ठिकाने पर हमला किया गया हाफिज सहित मसूद अजहर के ठिकानों पर किया गया हमला 80 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की है, पीओके में भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक सुबह 10 बजे सेना आधिकारिक जानकारी दी जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत महिलाओं के साथ मट्ठा निर्माण, ऐंपण कला, सोल्डरिंग, धान कूटने और लौह उत्पाद निर्माण में सहभागिता,नारी: शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता : मुख्यमंत्री धामी
Ad

सम्बंधित खबरें