

हल्द्वानी : उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सदन पर पहाड़ को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान अब पूरे प्रदेश में आक्रोश का कारण बन गया है। हल्द्वानी के बुधपार्क में कांग्रेस ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पहाड़ विरोधी बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। और यह कोई उनका पहला बयान नहीं है इससे पहले भी वह कई कारनामे ऐसे कर चुके हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। या अगर थोड़ी भी नैतिकता मंत्री प्रेमचंद पर बची है तो उनको खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि यदि प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उनको अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम में घुसने तक नहीं देगी।






