गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत न्यूज़ : वन विभाग के द्वारा नियमों को ताक पर रख कर प्लांटेशन किया जा रहा है। जहां पेड़ों पर एक कील ठोकने पर वन विभाग नोटिस भेज देता है तो वहीं वन विभाग जंगलों में पेड़ों में तार बाड़ कर प्लांटेशन कर रहा है अब सवाल ये उठता है कि क्या वन विभाग के लिए कोई नियम नहीं हैं। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र औपचारिकता कर वृक्षारोपण किया जाता है।
ताजा मामला रानीखेत रेंज के कालनू गांव का है जहां पहले तो ग्राम पंचायत की नाप भूमि में तार बाड़ कर प्लांटेशन कर दिया गया लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद वहां से हटाकर दूसरी जगह पेड़ों में कील ठोककर और छोटे- छोटे पेड़ों को काट कर उनके पोल बनाए गए और तार बाड़ की गई। जब इस संबंध में वन विभाग की फॉरेस्टर गीता गोस्वामी से फोन पर जानकारी ली गई तो वह गोल मोल जवाब देती नजर आई। अब सवाल यह उठता है कि आम आदमी की तरह क्या इन अधिकारियों पर भी कोई कार्यवाही की जाएगी या नहीं।