ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल में वनाग्नि का विकराल रूप दिसंबर में ही जलने लगे जंगल

ब्रेकिंग न्यूज़ (कमल जगाती नैनीताल):– ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के कैमल्स बैक की पहाड़ी पर अचानक आग धधक गई। सूखी घांस होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। क्षेत्र में तेज हवा के चलते आग लगातार ऊपर को फलती जा रही है। गनीमत है कि उस क्षेत्र में न तो बशासत है और न ही वनस्पति या पेड़ पौधे। आग की सूचना के बाद वन महकमे की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
बता दें की हर वर्ष शीतकाल के ठीक बाद सूखी घांस और वनस्पति में लगी आग से जंगलों में आग देखने को मिलती है। इससे, प्रदेश के लाखों हैक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ते हैं। उच्च न्यायालय भी इसे रोकने के लिए वन महकमे को सख्त निर्देश जारी कर चुका है।वन विभाग ने भी वनाग्नि रोकने के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाई है। दिसंबर के शुरू में वनाग्नि का तांडव शुरू होने से फायर सीजन और ड्राई स्पेल के दौरान आग की भीषण घटनाएं होने की आशंका जताई जा सकती हैं। वनाग्नि से वन्यजीवों को भारी श्रति भुगतनी पड़ती है। आग की चपेट में आकर वन्यजीव की जान भी चले जाती है।

सम्बंधित खबरें