
हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा होगया है टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण टेंट हाउस में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक होगा सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की 6 गाड़ियों से आग पर मुश्किल से काबू पाया.एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाया जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया


1
/
171


Delhi में भाजपा की जीत, Haldwani में मनाया जश्न //UTTARAKHAND /BJP

Haridwar के विष्णु गार्डन की पुरानी गली में car में लगी आग देखिए वीडियो #uttarakhand #haridwar #car

गजराज ने ली मेयर पद की शपथ बोले विकसित हल्द्वानी सुरक्षित हल्द्वानी के नारे के साथ करेंगे कार्य
1
/
171
