हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा होगया है टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण टेंट हाउस में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक होगा सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की 6 गाड़ियों से आग पर मुश्किल से काबू पाया.एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाया जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
1
/
152
PCS परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर विधायक SUMIT जताई नाराजगी ,आखिर क्या कहा विधायक सुमित ने देखी VIDEO
HAPPY DIWALI 2024
कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने भीमताल उद्यान विभाग आउटलेट पर मारा छापा, आउटलेट को किया सील
1
/
152