इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों का जे0ई0ई0 मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय का किया नाम रोशन

हल्द्वानी : जे0ई0ई0 मेन 2024 में इंस्पिरेशन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय नाम रोशन किया। इस बार विद्यालय के सात बच्चों ने बाजी मारी जिनमें रूद्र प्रताप सिंह धरमवाल का एन0टी0ए0 स्कोर 97.97, राजकमल प्रसाद 97.27, कनक महेश्वरी 96.46, राहुल कार्की 96.7, ऋषभ पाण्डे 95.91, प्रविज्ञा नेगी 91.67, मयंक तिवाड़ी 84.30 रहा।


विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह एन0डी0ए0 हो, नीट हो, चाहे सी0ए0 हो, बैंक हो हर स्थान में अपना परचम लहरा रहे हैं।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर इंस्पिरेशन स्कूल के प्रबंधक दीपक बल्यूटिया,चेयरपर्सन डा0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दे व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  निवर्तमान पार्षद एवं उपाध्यक्ष उत्तराखंड युवा कॉंग्रेस राधा आर्या ने सोशल मीडिया प्रदेश सचिव राज कुमार का किया भवय स्वागत है दी बधाई

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें