गोल्ज्यू देवता के शरण में पहुंचे किसान, रेरा एक्ट के खिलाफ किसानों कर रहे है प्रदर्शन

हल्द्वानी : खेतों की मिट्टी लेकर किसान पहुंचे गोल्ज्यू के दरबार, लागाई न्याय की गुहार- रेरा के विरोध में किसानों की आक्रोश रैली- किसान बोले हमें ठगने का एक्ट है रेरा, फायदा केवल बड़े बिल्डर को स्थान- हल्द्वानीएंकर- हल्द्वानी में रेरा एक्ट के खिलाफ किसानों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। नगर निगम कार्यालय के बाहर नैनीताल रोड में एक सभा का आयोजन कर किसानों ने रेरा एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में मिट्टी भरी मटकी लेकर प्रदर्शन किया।

किसान अपने खेतों से मिट्टी लेकर पहुंचे और फिर रैली की शक्ल में हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर तक पदयात्रा कर जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

यहां पहुंच किसानों ने न्याय के देवता गोल्ज्यू से विनती की कि प्रशासन को सद्बुद्धि दें ताकि उनका शोषण रोका जा सका। सरकार और प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाते हुए किसानों गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार किसानों से उनकी जमीन का हक छीन रही है और जब तक रेरा के नियमों की आड़ में किसानों का उत्पीड़न होता रहेगा तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें