लम्बे समय से फरार 03 वारंटियों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी : माननीय सक्षम न्यायालय द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन में सम्मन/वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एवम थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर विगत लंबे समय से फरार 03 वारण्टियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

थाना वनभूलपुरा- 1- मौहम्मद नईम पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ला0नं0-4, बंजारा मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-36 वर्ष सम्बन्धित फौजदारी वाद संख्या –3187/22 अ0सं0-27/2022 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम,

यह भी पढ़ें 👉  यहां महिला पत्रकार ने दी तहरीर, उक्त युवाओं के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत,यह है पूरा मामला?

2- मौहम्मद शाहिद पुत्र जकिर अहमद निवासी शनिबाजार रोड, उत्तर उजाला हिजडो वाली गली,थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-33 वर्ष को दिनाँक-09.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *पुलिस टीम-*1- थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी2- उ0नि0 शंकर नयाल

यह भी पढ़ें 👉  बधाई : सेना में अधिकारी बने तनुज, अल्मोड़ा जिले का नाम किया रोशन

3- उ0नि0 निधि शर्मा4- हे0कानि0 हरिकृष्ण मिश्रा5- का0 ना0पु0 राजीव कुमार 6- रि0आ0 शिवम कुमार*थाना काठगोदाम- वारण्टी अभियुक्त विक्रम सिंह*उर्फ विक्की पुत्र चंदन सिंह कनवाल निवासी गोविंद ग्राम काठगोदाम फौ0वाद संख्या 1616/2018धारा *279/33/304भादवि में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।पुलिस टीम1. उ0नि0 मनोज कुमार2.का0 चंदर सामंत

Ad

सम्बंधित खबरें