
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में एक यात्री मंदाकिनी नदी के ऊपर बने पुल से सेल्फी लेते समय अपना बेलेंस खो बैठा और मंदाकिनी नदी में जा गिरा। गनीमत रही की यात्री ना तो नदी के तेज बहाव में बहा ओर ना ही गंभीर चोटे आई। इस बीच यात्री मदद के लिए चिल्लाता रहा।

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में पुराने पैदल मार्ग पर मंदाकिनी नदी के ऊपर पुल बना है। बताया जा रहा है की कल एक यात्री इस पुल से सेल्फी ले रहा था, लेकिन इस दौरान यात्री अपना संतुलन खो बैठा और नदी में जा गिरा। यात्री नदी के बीच में काफी देर तक फंसा रहा । बाद में यात्री के अन्य साथियों के अलावा आस पास के लोगों ने रस्सी के सहारे यात्री को जान बच सकी


1
/
174


हल्द्वानी विधायक सुमित ने उठाए सवाल आखिर कैसे चोरी हो गए पुल के 17 नट बोल्ट

HALDWANI शहर वासियों के लिए खुशखबरी, 21 जून से शहर में दौड़ेगी CITY BUS //HALDWANI //BUS

HALDWANI युवक के सर में मारी गोली, मची अफरा तफरी
1
/
174
