मौन उपवास रख कांग्रेस ने जताया विरोध

हल्द्वानी : प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर आज हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रख अपना विरोध जताया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क में मौन उपवास रखा।जिसमें सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपवास पर बैठे

उपवास के बाद. मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश मे महिलाओं के साथ लगातार बढ़ते जा रहे है राजधानी देहरादून में ही बेटियां सुरक्षित नहीं है जिस तरह से आईएसबीटी के पास नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है

यह भी पढ़ें 👉  बधाई : सेना में अधिकारी बने तनुज, अल्मोड़ा जिले का नाम किया रोशन

उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गयी है प्रदेश का कोई ऐसा जनपद नहीं है जहां रोजाना महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार जैसी घटनाएं ना हो रही हो, गैरसेंण में होने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में आवाज उठाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  यहां महिला पत्रकार ने दी तहरीर, उक्त युवाओं के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत,यह है पूरा मामला?

वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा भाजपा लगातार नफरत फैलाने का कार्य करती है और जिस तरह से देहरादून में और रुद्रपुर में घटना घटित हुई है वह पूरी तरह से निंदनीय उसका हम सब घोर विरोध करते हैं और सदन में कानून व्यवस्था पर सवाल जरुर उठाएंगे

Ad

सम्बंधित खबरें