

हल्द्वानी : हल्द्वानी और उसके आसपास पिछले लंबे समय से प्रॉपर्टी बेचने पर रेरा एक्ट लगाए जाने के विरोध में आज हल्द्वानी में अधिवक्तागण ने हल्द्वानी बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार को रेरा के विरोध में ज्ञापन सौंपाअधिवक्तागण,अरायजनविस और किसानों ने धरना भी दिया।
अधिवक्तागण का कहना है कि इससे किसानों को ज़मीन बेचने में काफ़ी दिक़्क़त होगी और रेरा के प्रावधानों के अनुसार ज़मीन के रेट भी काफ़ी बढ़ जाएँगे कई प्रावधान अव्यवहारिक होने से वर्तमान में रेरा प्रासंगिक नहीं है और इसको संशोधित किया जाना आवश्यकीय है। रेरा के लागू होने से रजिस्ट्री कम होगी जिससे तहसील में कार्य करने वाले अधिवक्तागण व अन्य लोग भी प्रभावित होंगे।


1
/
174


हल्द्वानी विधायक सुमित ने उठाए सवाल आखिर कैसे चोरी हो गए पुल के 17 नट बोल्ट

HALDWANI शहर वासियों के लिए खुशखबरी, 21 जून से शहर में दौड़ेगी CITY BUS //HALDWANI //BUS

HALDWANI युवक के सर में मारी गोली, मची अफरा तफरी
1
/
174
