
हल्द्वानी : गो ग्रीन ओसियन फाउंडेशन की संस्थापक एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट विजय लक्ष्मी चौहान ने हाइडिल गेट में बरसाती नाले एवं अतिक्रमण की वजह अपने एवं क्षेत्रवासियों के घरों में हो रहे जल भराव के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर समस्या से अवगत करवाया एवं प्रार्थना पत्र दिया,


वही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने हमारी क्षेत्र की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कहा उत्तराखंड में डबल इंजन के “जीरो टॉलरेंस” सरकार है जो किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है और आगे भी करते रहेगी , इसके साथ विजया लक्ष्मी चौहान ने नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना चौहान को भी क्षेत्रवासियों में हो रही परेशानी के विषय में अवगत कराया

1
/
171


Delhi में भाजपा की जीत, Haldwani में मनाया जश्न //UTTARAKHAND /BJP

Haridwar के विष्णु गार्डन की पुरानी गली में car में लगी आग देखिए वीडियो #uttarakhand #haridwar #car

गजराज ने ली मेयर पद की शपथ बोले विकसित हल्द्वानी सुरक्षित हल्द्वानी के नारे के साथ करेंगे कार्य
1
/
171
