रानीखेत विधायक ने 4 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण का किया शिलान्यास

रिपोर्ट – गोपाल बिष्ट

रानीखेत : रानीखेत — क्षेत्रीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने आज‌ विधानसभा रानीखेत में 4 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाली पाली-नदुली मोटर मार्ग और बिल्लेख–हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने‌ 56 लाख की लागत से बनने वाली पाली -नदुली सड़क के डामरीकरण का शिलान्यास किया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से विधायक का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मीमांसा आर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव में नागपुर विधानसभा का बनाया प्रभारी

वहीं विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने 4 करोड़ 20 लाख की धनराशि से बनने वाली बिल्लेख- हिड़ाम- चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान रानीखेत मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री उमेश पंत, दर्शन बिष्ट, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता पांडे, लोनिवि सहायक अभियंता के. एस. रावत, अवर अभियंता गुलाम मोहम्मद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, राम सिंह, सुनील मेहरा, खुशाल सिंह जीना, आनंद बुधानी, दीप पांडे, भावना पालीवाल आदि कार्यकर्ताओ सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें