हल्द्वानी पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, बस दुर्घटना में हुए घायलों का जाना हाल


हल्द्वानी : अल्मोड़ा के तहसील सल्ट के मारचूला में सोमवार को हुई बस दुर्घटना में 8 घायलों का उपचार सुशीला तिवारी चिकित्सालय में किया जा रहा है।
मंगलवार को मंत्री महिला सशक्तिकरण बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले खेल व युवा कल्याण,उत्तराखंड सरकार रेखा आर्या ने डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी पंहुचकर बस दुर्घटना में भर्ती 8 घायलों का हाल जाना, उनसे वार्ता की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।

मंत्री ने भर्ती घायलों से वार्ता कर कहा कि उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है, वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता घायलों का बेहतर उपचार व उन्हें हर सम्भव मदद करना है। इस दौरान मंत्री द्वारा घायलों के परिजनों से भी वार्ता कर उन्हें आश्वस्त कराया कि घायलों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है,

यह भी पढ़ें 👉  निवर्तमान पार्षद एवं उपाध्यक्ष उत्तराखंड युवा कॉंग्रेस राधा आर्या ने सोशल मीडिया प्रदेश सचिव राज कुमार का किया भवय स्वागत है दी बधाई

उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता होगी तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से वहॉं भी भेजा जाएगा,वह किसी भी प्रकार की चिंता न करें, सरकार की ओर से उन्हें हर सम्भव मदद दी जाएगी,सरकार निशुल्क रूप से सेवा उपलब्ध कराएगी,उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

साथ ही चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार किया जाय,ताकि वह शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर जा सकें।चिकित्सकीय टीम द्वारा बेहतर उपचार प्रदान किए जाने पर सभी घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है जिसपर .मंत्री द्वारा मेडिकल टीम की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस


इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने बताया की चिकित्सालय में 9 घायल भर्ती हुए थे, मंगलवार को एक को एयर एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स भेजा गया अन्य 8 घायलों का ईलाज किया जा रहा है,सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

उन्होंने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री
द्वारा भी स्वयं समय समय पर सभी घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के साथ ही घायलों एवं उनके परिजनों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। सभी घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी सहित चिकित्सालय की मेडिकल टीम आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें