ABVP ने सौंपा नया दायित्व – अमन साॅंगुड़ी नगरमंत्री और मनीष कुमार आर्या, कल्पना भंडारी नगर सहमंत्री

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर व कॉलेज इकाई की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 23/08/2025 को संपन्न हुई जिसमें संगठन विस्तार एवं उत्तरदायित्व निर्धारण किया गया। इस अवसर पर डॉ सुरेश जोशी को नगर अध्यक्ष, अमन साॅंगुड़ी को नगरमंत्री, मनीष कुमार आर्या और कल्पना भंडारी को नगर सहमंत्री, कविता बिष्ट को कॉलेज इकाई अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही सुमित, गीता, निकिता, सुशील, तनुजा, ललिता, राजेश, राहुल, आशुतोष, पूजा, सुनीता, अंजलि, किरन, भाविका, दीपाली, अजय, उदिति, गीता कुंवर, दुर्गा, सुषमा, हर्षिता, गीतांजलि, पायल आदि कार्यकर्ताओं के दायित्वों की घोषणा की गई। सभी ने कार्यकर्ताओं को बधाईयां दी और विश्वास जताया कि संगठन इनके नेतृत्व में नई ऊर्जा व दिशा प्राप्त करेगा।

सम्बंधित खबरें