
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्वास विकास की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में लालकुआं रेलवे स्टेशन को भी राष्ट्रीय स्तर पर अब नई पहचान मिलने जा रही है कल लालकुआं में रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रतिभाग करेंगे वही अजय भट्ट ने बताया कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिससे कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के लोग में लालकुआं की अपनी नई पहचान होगी साथी अजय भट्ट ने कहा रोजगार पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी श्रद्धालु हो सके इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं






1
/
171


Delhi में भाजपा की जीत, Haldwani में मनाया जश्न //UTTARAKHAND /BJP

Haridwar के विष्णु गार्डन की पुरानी गली में car में लगी आग देखिए वीडियो #uttarakhand #haridwar #car

गजराज ने ली मेयर पद की शपथ बोले विकसित हल्द्वानी सुरक्षित हल्द्वानी के नारे के साथ करेंगे कार्य
1
/
171
