हल्द्वानी : हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय न्यायमूर्ति श्री पंकज पुरोहित हाई कोर्ट उत्तराखंड नैनीताल जी के द्वारा आज एम एस मैदान गोलापर मे डी सी एस रावत अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन एवं सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की उपस्थिति में किया गया । जिसमें ओपनिंग मैच हाई कोर्ट फ्रेंड्स 11 एवं हाई कोर्ट A की टीम के बीच हुआ जिसमें हाई कोर्ट A की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन का लक्ष्य रखा जिसमें हाई कोर्ट फ्रेंड 11 मात्र 69 रन में 10 विकेट गवा बैठे और हाई कोर्ट A ने मैच 110 रन से जीता। वही दूसरा मैच हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन एवं हाई कोर्ट टीम के बीच वेंडी ग्राउंड गोलापार में हुआ जिसमें हाई कोर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 80 रन बनाए जिसमें हल्द्वानी टैक्स बार ने मात्र 10.4 ओवर में 2 विकेट खो के मैच में जीत हासिल कर ली । तीसरा मैच हल्द्वानी बार की B टीम और हाई कोर्ट “लगान ” की टीम के बीच हुआ, जिसमें हल्द्वानी बार की B टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 108 रन का लक्ष्य रखा जिसको हाई कोर्ट लगान की टीम ने मात्र 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर अमरिंदर सिंह, नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पी. एन मीना , DSA नैनीताल के महासचिव अनिल गढिया जी, हंस फाउंडेशन से दिनेश जी, विनीत परिहार सचिव हल्द्वानी बार एसोसिएशन , समीर आर्य , मणी पुष्पक जोशी , समाज सेवी नरूला बीजेपी अध्यक्ष बेलवाल, आदित्य कुमार, योगेश लोहानी, शुभंकर टम्टा , आदि थे।
1
/
152
PCS परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर विधायक SUMIT जताई नाराजगी ,आखिर क्या कहा विधायक सुमित ने देखी VIDEO
HAPPY DIWALI 2024
कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने भीमताल उद्यान विभाग आउटलेट पर मारा छापा, आउटलेट को किया सील
1
/
152