

किच्छा उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर के किच्छा एसडीएम ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 2 डम्फर और 1 जेसीबी को सीज किया है। वही खनन करने वालो के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। किच्छा के काली मंदिर से 4 किलोमीटर दूर गोला नदी के पास लक्ष्मीपुर में एनएच के नाम पर हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कि गई छापे मारी से खनन कार्य में लगे लोगों में हड़कंप मच गया.. खनन माफिया डंफर और जेसीबी मौके पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने तहसीलदार ग्रीश कुमार त्रिपाठी और राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार के साथ अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए खनन स्थल से कई ट्रक और जेसीबी को अपने कब्जे में लेकर अभियान चलाया है।



1
/
177


अचानक बदला हल्द्वानी का मौसम देखिए वीडियो

भाजपा वरिष्ठ नेता भवन भट्ट ने अधिकारियों पर उठाए सवाल

आज से इस नाम से जानी चाहिए हल्द्वानी शहर की यह दो सड़के // NAWABI ROAD HALDWANI //PANCHAKI ITI ROAD
1
/
177
