
अल्मोड़ा : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर पुरानी पेंशन का मामला गरमाने लगा है। अल्मोड़ा में सैकड़ो की तादाद में शिक्षक—कर्मचारियों ने सांसद आवास का घेराव कर तथा घंटी बजाकर सरकार को चेताने का काम किया। साथ ही कार्मिकों ने चेताते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाया तो आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा।


कर्मचारियों ने कहा कि वह कोई नहीं मांग नहीं रख रहे है पुरानी पेंशन उनका हक है। अगर सांसद, विधायकों को पेंशन व तमाम भत्ते मिल रहे है तो फिर कर्मचारियों को इससे वंचित क्यों रखा जा रहा है


1
/
174


हल्द्वानी विधायक सुमित ने उठाए सवाल आखिर कैसे चोरी हो गए पुल के 17 नट बोल्ट

HALDWANI शहर वासियों के लिए खुशखबरी, 21 जून से शहर में दौड़ेगी CITY BUS //HALDWANI //BUS

HALDWANI युवक के सर में मारी गोली, मची अफरा तफरी
1
/
174
