उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष बने डीसी एस रावत विनीत परिहार और अनिल कुमार को दी महासचिव की जिम्मेदारी

नैनीताल : नैनीताल उत्तराखण्ड हाईकार्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश भर के बार एसोसिएशनों की नैनीताल क्लब,नैनीताल में आमसभा आयोजित हुई । जिसमें अधिवक्ताओं के हितों और समस्याओं के निराकरण के लिये एकजुट होकर संघर्ष करने के लिये उत्तराखण्ड अधिवक्ता महासंघ का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत को महासंघ का अध्यक्ष घोषित किया गया ।जिसमें कुमाऊं से हल्द्वानी बार के सचिव विनीत परिहार को महासंघ का महासचिव व गढ़वाल से रुड़की बार के सचिव चौधरी अनिल कुमार को महासचिव बनाया गया ।साथ ही राज्य भर की बार एसोसिएशन में से 28 बार के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है ।

शनिवार को राज्य अतिथि गृह के सभागार में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत की अध्यक्षता व हल्द्वानी बार के सचिव विनीत परिहार के संचालन में प्रदेश भर के बार संघों की आम गोष्ठी हुई । जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । दिन भर चली गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने सहित विभिन्न अन्य घटनाओं का उल्लेख करते हुए ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने के लिये प्रदेश स्तरीय महासंघ बनाने का निर्णय लिया । इसके अलावा 28 सदस्यीय कार्यकारिणी में हाईकोर्ट के सौरभ अधिकारी,विकास कुमार गुगलानी,श्रीनगर के प्रमेन्द्र जोशी,ऋषिकेश के नरेश कुमार शर्मा,अल्मोड़ा के शेखर लखचौड़ा, कोटद्वार के अजय पन्त,पछुवा दून के संजय कुमार गुप्ता,बाजपुर के नीरज जौहरी,सितारगंज के दयानन्द सिंह,टिहरी गढ़वाल के जयप्रकाश पांडे,भगवानपुर के हरपाल सिंह आर्य,थराली के वीरेंद्र रावत,देहरादून के भानु प्रताप सिंह सिसौदिया,डोईवाला के मनोहर सिंह सैनी,रुद्रपुर के एम पी तिवारी,नैनीताल के मनीष मोहन जोशी,रुद्रपुर के सुशीला मेहता,पिथौरागढ़ के मोहन भट्ट,खटीमा के सूरज प्रकाश राणा,उत्तरकाशी के सुमन नौटियाल, बागेश्वर के विनोद भट्ट,लक्सर के राजेश कुमार सैनी,रूद्रपुर की सुशीला मेहता,पिथौरागड़ के मोहन भट्ट,खटीमा के सूरज प्रकाश राणा,उत्तरकाशी के सुमन नौटियाल को शामिल किया गया । जबकि ऋषिकेश के सुनील नवानी को सोशियल मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया ।महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बार एसोसिएशन को एकजुट कर अधिवक्ताओं की समस्याओं का हल निकाला जा सके उन्होंने कहा अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सहूलियत को प्राथमिकता देने के साथ उनकी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा ताकि कोई भी अधिवक्ता अपने को निर्बल और दबा कुचला न समझे।महासंघ के नवनिर्वाचित महासचिव विनीत परिहार ने कहा की अधिवक्ता महासंघ के माध्यम से उत्तराखंड की सभी बार एकजुट होकर कार्य करेंगी,जल्द ही कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई जायेगी और आगे की कार्ययोजना बनायी जायेगी।सभा को संपन्न कराने में हाईकोर्ट बार की कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव कौशल पाण्डे,कान्ति राम शर्मा, हल्द्वानी बार के संयुक्त सचिव योगेश लोहनी,आदित्य कुमार,शुभांकर टम्टा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मीमांसा आर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव में नागपुर विधानसभा का बनाया प्रभारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें