देहरादून : भाजपा ने जनपद पौड़ी और रानीखेत जिले मे 2 कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किये हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर रानीखेत में दीप भगत और पौड़ी में कमल किशोर रावत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए हैं।
वर्तमान जिलाध्यक्ष पौड़ी सुषमा रावत नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी तथा रानीखेत की अध्यक्ष लीला विष्ट अध्यक्ष नगर पंचायत भिकियासैण से पार्टी प्रत्याशी है। संगठन कार्य प्रभावित ना हो इसलिए उनके स्थान पर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं ।
1
/
168
अपनी जीत के बाद यह बोल गजराज /haldwani
हल्द्वानी भाजपा नेता की गाड़ी से मिली शराब, मची खलबली देखिए यह वीडियो #haldwani #election
निर्दलीय में प्रत्याशी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिग्नल जनसंपर्क किया तेज जनता से कही यह बात
1
/
168