




हल्द्वानी: नैनीताल जिले के 7 निकायों में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई है, हल्द्वानी के MB इंटर कॉलेज कंट्रोल रूम से नैनीताल, भवाली,भीमताल लाल कुआं, हल्द्वानी, रामनगर और कालाढूंगी के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई है, मतदान कराने के लिये रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों ने इलेक्शन किट लेकर उसका मिलान किया, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों को इलेक्शन किट उपलब्ध कराई गई, मतदान को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, जिंक पोलिंग पार्टियों को दूरस्थ क्षेत्र में जाना है उनके लिए बसों और टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है, मतदान कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा और शाम को 5:00 बजे तक चलेगा।




1
/
197


नैनीताल बड़ी खबर मोहन को चौराहे पर लगी भीषण आग

उत्तरकाशी पत्थरो की हुई बारिश #uttarakhand #uttarkashi #landslide

कालाढूंगी : गुरणी नाले के पानी के तेज बहाँव में बहा बाइक सवार
1
/
197
