नैनीताल एसएसपी ने जनता से शांति , सौहार्द भाईचारा बनाए रखने की अपील

Ad Ad Ad

नैनीताल + कल दिनांक 30-04-2025 को नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज की है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना जारी है और अभियुक्त के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत *कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की शर्मनाक घटना करने का साहस न कर सके।* वही नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनता से अपील करते हुए कहा मैं समस्त नैनीताल वासियों एवं आगंतुकों से अपील करता हूँ कि कृपया शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।*किसी भी ऐसी गतिविधि में भागीदारी न करें जिससे नैनीताल की गरिमा या पर्यटन क्षेत्र की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  डांडिया क्वीन बनने का सपना आपका होगा पूरा, यहां आकर करें जल्द रजिस्ट्रेशन, 24 सितंबर को नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से होने जा रहा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
Ad

सम्बंधित खबरें