पुलिस के गिरफ्त में शराब तस्कर कार से कर रहा था अवैध शराब की तस्करी

हल्द्वानी न्यूज़ : प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध शराब और नशे की तस्करी पर रोकथाम के आदेश के अनुपालन में हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक नगर एवं भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आज 25/11/2023 को उ0नि0 फ़िरोज़ आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम द्वारा पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी के सामने कार संख्या-UK04- AH-3153 को चैक किये जाने पर वाहन सवार व्यक्ति के कब्जे से 05 पेटी TEACHER’S SCOTCH, 02 पेटी BACARDI BLACK, 05 पेटी BUDWEISER BEER, 03 पेटी BREEZER (कुल 07 पेटी शराब,05 पेटी बियर व 03 पेटी ब्रीजर) बरामद कर गिरफ्तार*किया गया। उक्त सम्बंध में थाना काठगोदाम में आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है, तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।गिरफ्तारी- प्रकाश जोशी उम्र-32 वर्षपुत्र केशव दत्त जोशी निवासी ग्राम भनोली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा हाल निवासी R.K. टेंट हाउस के पास कुसुमखेड़ा थाना मुखानी बरामदगी 15 पेटी अवैध शराब (कुल 07 पेटी शराब,05 पेटी बियर व 03 पेटी ब्रीजर) बरामद माल की कीमत कुल 1,30000/- रु0घटनास्थल पुलिस चौकी मल्ला काठगोदाम के सामने काठगोदामपुलिस टीम*1-उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम)2-अ0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत3-हे0कानि0 श्याम सिंह4-कानि0 प्रेम प्रकाश

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  निवर्तमान पार्षद एवं उपाध्यक्ष उत्तराखंड युवा कॉंग्रेस राधा आर्या ने सोशल मीडिया प्रदेश सचिव राज कुमार का किया भवय स्वागत है दी बधाई

सम्बंधित खबरें