यहां ऑनलाइन कम्पनी के मैनेजर ने होटल में किया सुसाइट

उधमसिंहनगर न्यूज़ : उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में बदायूं उत्तर प्रदेश से पहुंचे एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के मैनेजर के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई.. सूचना पर पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.. बताया जा रहा है कि मृतक के कब्जे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.. जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं उत्तरप्रदेश का रहने वाला जगत सिंह बागपत उत्तरप्रदेश में रहकर फ्लिपकार्ड ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था.. जगत सिंह अपने परिजनों से नैनीताल घूमने की बात कहकर बाइक पर सवार होकर निकला था.. इस दौरान जगत सिंह के द्वारा किच्छा के एक निजी होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई और सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ही कंपनी के तीन उच्च अधिकारियों को ठहराया है.. पुलिस के द्वारा सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.. एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है की किच्छा क्षेत्र में एक होटल में युवक के सुसाइड होने की सूचना मिली थी.. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.. सुसाइड नोट बरामद हुआ है सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है.. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी..

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

सम्बंधित खबरें