


गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत : रानीखेत में शनिवार रात से ही लगातार बारिश जारी है भारी बारिश के चलते खनिया मोटर मार्ग में अचानक से एक विशालकाय पेड़ कार व स्कूटी के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से दो कार व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गनीमत ये रही कि बारिश होने के कारण गाड़ी में या सड़क पर कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के चलते गोलू मंदिर खनिया के निकट आज प्रातः एक पेड़ अचानक से गिर गया। जिससे दो कार व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

1
/
197


नैनीताल बड़ी खबर मोहन को चौराहे पर लगी भीषण आग

उत्तरकाशी पत्थरो की हुई बारिश #uttarakhand #uttarkashi #landslide

कालाढूंगी : गुरणी नाले के पानी के तेज बहाँव में बहा बाइक सवार
1
/
197
