


गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत : रानीखेत में शनिवार रात से ही लगातार बारिश जारी है भारी बारिश के चलते खनिया मोटर मार्ग में अचानक से एक विशालकाय पेड़ कार व स्कूटी के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से दो कार व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गनीमत ये रही कि बारिश होने के कारण गाड़ी में या सड़क पर कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के चलते गोलू मंदिर खनिया के निकट आज प्रातः एक पेड़ अचानक से गिर गया। जिससे दो कार व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

1
/
200


लैंडस्लाइड से बाल बाल बचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी #devprayag #landslide #राष्ट्रीयमीडिया प्रभारी

ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का हंगामा कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

बूबू को आया गुस्सा, बूबू ने कहा यहां से पूरी बीजेपी हो जाएगी साफ #bjp #nainitalnews
1
/
200
