गोपाल सिंह बिष्ट
रानीखेत : रानीखेत में शनिवार रात से ही लगातार बारिश जारी है भारी बारिश के चलते खनिया मोटर मार्ग में अचानक से एक विशालकाय पेड़ कार व स्कूटी के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आने से दो कार व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गनीमत ये रही कि बारिश होने के कारण गाड़ी में या सड़क पर कोई नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के चलते गोलू मंदिर खनिया के निकट आज प्रातः एक पेड़ अचानक से गिर गया। जिससे दो कार व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

1
/
205
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना अंकिता हत्याकांड की हो सीबीआई जाँच
हल्द्वानी की रोड में थार से कर रहा था स्टैंड पुलिस ने सिखाया सबक लिया हिरासत में वहान किया सीज
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1
/
205

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








