मिशन 2024 की तैयारी में जुटी स्वीप टीम, नैनीताल जिले की नौ प्रतिष्ठित हस्तियों का किया चयन

संजय पाठक हल्द्वानी : स्वीप टीम नैनीताल ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले की नौ गणमान्य हस्तियों को जिला आइकॉन के रूप में नामित किया है। इनमें पद्मश्री यशोधर मठपाल, पद्मश्री अनूप साह समेत वुड क्राफ्ट के राष्ट्रीय कलाकार जीवन चंद्र जोशी, पेरा ओलंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुरेश चंद्र पांडे, राज्य गीत के लेखक और उद्घोषक हेमंत बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश रंजन तिवारी, राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना जया पाठक, अंतरराष्ट्रीय बांसुरी वादक मोहन चंद्र जोशी शामिल हैं।

स्वीप टीम के सह- समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि भावी पीढ़ी, युवा मतदाताओं एवं जन सामान्य को वोटर आईडी कार्ड बनाने, उसमें यथासंभव संशोधन करने तथा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से संदेशपरक वीडियो जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन संदेशों के माध्यम से आगामी स्थानीय लोक पर्वों तथा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में युवा मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने तथा मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

सम्बंधित खबरें