भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व बंगाल के हुगली संसदीय क्षेत्र से सांसद लॉकेट चैटर्जी ने हल्द्वानी भाजपा कार्यालय में की शिरकत ओबीसी पदाधिकारी के साथ की बैठक

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज BJP ओबीसी मोर्चा द्वारा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल के हुगली संसदीय क्षेत्र से सांसद लॉकेट चैटर्जी ने शिरकत की, इस दौरान ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई विश्वकर्मा योजना का लाभ आम गरीब लोगों तक पहुंचे इसके लिए पार्टी पदाधिकारी को लोगों के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने और पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचते हैं यही वजह है कि उन्होंने विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जिसमें गरीब कामगार लोगों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा…. दूसरी तरफ विश्वकर्मा योजना की प्रदेश प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा की बड़े पैमाने पर गरीब और छोटे-छोटे काम करने वाले स्वरोजगार कर आत्म सम्मान से जीने वाले लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जानकारी देकर इस योजना का लाभ दिए जाने को लेकर ओबीसी मोर्चे की बैठक का आयोजन किया गया है, INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा की ED और CBI से बचने के लिए विभक्ति डाल इंडिया गठबंधन में शामिल हो रहे हैं, और दूसरी तरफ अपने परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए इंडिया गठबंधन एक हो रहा है लेकिन 2024 में देश के अंदर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है….

सम्बंधित खबरें