



हल्द्वानी : हल्द्वानी में मानसून के सीजन में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले देवखड़ी और रक्सिया नाले में प्रशासन में अतिक्रमणकरियों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया है, देवखड़ी नाले में जहां 206 लोगों ने अतिक्रमण किया है तो वहीं रक्सिया नाले में 386 लोगो ने अतिक्रमण किया है जिन सभी को 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी राहुल शाह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों की टीमों द्वारा सर्वे किया गया जिसमें यह सभी अतिक्रमण पाए गए हैं जिनका 15 दिन के भीतर हटाने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया।


1
/
193


नगर निगम की दुकान के ऊपर अवैध निर्माण प्रशासन और प्राधिकरण के संयुक्त कार्रवाई चली जेसीबी हुआ विरोध

हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता से की है अपील @PushkarSinghDhami_UK

उत्तराखंड पंचायत चुनाव फेस 2, अपनी सरकार चुनने के लिए ग्रामीण तैयार
1
/
193
