

हल्द्वानी : हल्द्वानी में मानसून के सीजन में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले देवखड़ी और रक्सिया नाले में प्रशासन में अतिक्रमणकरियों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया है, देवखड़ी नाले में जहां 206 लोगों ने अतिक्रमण किया है तो वहीं रक्सिया नाले में 386 लोगो ने अतिक्रमण किया है जिन सभी को 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी राहुल शाह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागों की टीमों द्वारा सर्वे किया गया जिसमें यह सभी अतिक्रमण पाए गए हैं जिनका 15 दिन के भीतर हटाने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया।

1
/
203
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग #uttarakhandnews #fire
चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन
1
/
203

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








