बाल बाल बचे यात्री , हो सकता था बड़ा हादसा केदारनाथ धाम से ठीक 100 मीटर पहले हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Ad

केदारनाथ : शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन की आपातकालीन लैंडिंग हुई। पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली को कुछ तकनीकी समस्या के कारण 7 बजे बजे केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट कल्पेश ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत महिलाओं के साथ मट्ठा निर्माण, ऐंपण कला, सोल्डरिंग, धान कूटने और लौह उत्पाद निर्माण में सहभागिता,नारी: शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता : मुख्यमंत्री धामी

Ad

सम्बंधित खबरें