यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में निकला मशाल जुलूस यह है वजह?

हल्द्वानी : अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बुधपार्क तिकोनिया से मशाल जुलूस एसडीएम कोर्ट तक निकाल कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग की है।*प्रदर्शन की प्रमुख मांगें:*- _वीआईपी की गिरफ्तारी_- _दोषियों को कड़ी सजा_- _सीबीआई जांच_- _हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच_यूथ कांग्रेस के नेता हेमन्त साहू व विशाल भोजक ने कहा है कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है युवा नेत्री दीपा खत्री व अक्षत पाठक ने कहा अंकिता प्रकरण की जब तक सीबीआई जांच नहीं होती सभी दोषी फंसी के फंसे में नहीं पहुंचते हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके सौरभ कुमार रक्षित बिष्ट अमन अंसारी बिलाल अहमद भावेश कुरिया खगेन्द्र मेहरा नंदनी खत्री शाहनवाज मालिक मयंक गोस्वामी शानू अल्वी आयुष नागर मोहम्मद शरिक शोभित कुमार गुरमीत गौतम साहिल राज उमंग पाठक मेहुल साह दीपक बिष्ट मेहुल जोशी पवन बिष्ट हर्ष शर्मा सुशील राय गौरव सुपयाल राहुल रावत दीपू पांडे समेत तमाम थे।इस दौरान लोगों में सरकार रवैया पर गहरा आक्रोश दिखाइस मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनाथ था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इन वार्डो के पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का महापौर गजराज बिष्ट ने किया शिलान्यास

Ad

सम्बंधित खबरें