नैनीताल जनपद में भी मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Ad Ad Ad

रिपोर्ट ललित बिष्ट

नैनीताल – प्रति वर्ष 25 सितंबर को पूरे विश्व में “विश्व फार्मासिस्ट दिवस” मनाया जाता।जिसकी इस बार की थीम “स्वास्थ्य के बारे में सोचे, फार्मासिस्ट के बारे में सोचे” रही। जिसमें बताया गया है कि प्रशिक्षित फार्मासिस्टों के बिना, स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता, दवा सुरक्षा और सार्वजनिक विश्वास प्रभावित होता है। फार्मासिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: वे उचित दवा उपयोग सुनिश्चित करते हैं, टीकाकरण प्रदान करते हैं।बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के तत्वाधान में आज नैनीताल जनपद में भी विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया।बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ जिला इकाई नैनीताल द्वारा बेस अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाया गया डांडिया नाइट्स, नैनीताल लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा किया गया भव्य आयोजन, यज्ञा कुलोरा बनी डांडिया क्वीन

इस अवसर पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड,की जिला कार्यकारिणी नैनीताल के पदाधिकारियों के द्वारा अस्पताल में मौजूद लोगों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया।उन्होंने संगठन के मूल विचारधारा “जहां दवा वहां फार्मासिस्ट” के महत्व को बताते हुए आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की है।इस अवसर पर फार्मासिस्ट रश्मि पाण्डेय, ललिता कोटवाल, दीप्ति महारा, जानकी कन्याल, रिफा अंजुम, भानू लोहमी, रीनत, किरन गोस्वामी, योगीता राउंकाली, दानिश अंसारी, विमल, रवि भट्ट ,रीता मेहरा और पुष्पा असगोला रावत मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें