


बड़कोट : यमुना घाटी के तहसील बडकोट क्षेत्र अंतर्गत राजगढी के पास आज एक यूटी लिटी कैम्पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है
जिसमे लगभग 12 बच्चे सवार थे जिसमें 04 बच्चों को चोटे आई है बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है, वाहन में चालक भी काफी देर तक ही अंदर फंसा रहा, जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी मशकत के बाद बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया है,


उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से 4 बच्चे व ड्राईवर को CHC बड़कोट लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल चालक को हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और अस्पताल में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी घायलों के हाल जानने पहुंचे।


1
/
190


अल्मोड़ा में गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा देखें यह वीडियो

हल्द्वानी देवखड़ी नाले में अचानक बह गई बाइक देखिए यह वीडियो #haldwanicity #haldwani #heavyrain

हल्द्वानी में हुई बारिश रकसिया नाला अपने उफान पर देखिए वीडियो #हल्द्वानी #haldwani
1
/
190
