
बड़कोट : यमुना घाटी के तहसील बडकोट क्षेत्र अंतर्गत राजगढी के पास आज एक यूटी लिटी कैम्पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है

जिसमे लगभग 12 बच्चे सवार थे जिसमें 04 बच्चों को चोटे आई है बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है, वाहन में चालक भी काफी देर तक ही अंदर फंसा रहा, जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी मशकत के बाद बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया है,


उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से 4 बच्चे व ड्राईवर को CHC बड़कोट लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल चालक को हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और अस्पताल में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी घायलों के हाल जानने पहुंचे।






1
/
174


हल्द्वानी विधायक सुमित ने उठाए सवाल आखिर कैसे चोरी हो गए पुल के 17 नट बोल्ट

HALDWANI शहर वासियों के लिए खुशखबरी, 21 जून से शहर में दौड़ेगी CITY BUS //HALDWANI //BUS

HALDWANI युवक के सर में मारी गोली, मची अफरा तफरी
1
/
174
