बसगांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ भक्तिमय हुआ माहौल

संजय पाठक, हल्द्वानी : रामगढ़ ब्लॉक के सिमराड़ क्षेत्र में स्थित बसगांव में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ बृहस्पतिवार को विधि विधान से हो गया। कथावाचक व्यास आचार्य संजय लोहनी (वेदांती) के निर्देशन में यजमान पंडित मोहन चंद्र जोशी ने सपरिवार पूजन संपन्न कराया। कुमाऊंनी परिधान और पीतांबर वेश में सजी महिलाओं ने कासंगाढ़ मंदिर से कथा स्थल तक भक्तिमय माहौल में कलश यात्रा निकाली।

कलश यात्रा में गांव पालड़ी, कासनोली, सुयालगाढ़, कुटधार, मटेला, छीमी, हरतोला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 17 नवंबर से 22 नवंबर तक दोपहर एक बजे से कथावाचक व्यास आचार्य संजय लोहनी के श्रीमुख से भक्ति की बयार बहेगी। 23 नवंबर को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ कथा संपन्न होगी। इस मौके पर लीला जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, राजू जोशी, शास्त्री सुरेश चंद्र जोशी, कैलाश जोशी, जगदीश जोशी, हरीश पांडे, भुवन पाठक, गिरीश सनवाल, पूरन सनवाल आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पिथौरागढ़ निवासी स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

सम्बंधित खबरें