हेलमेट से हमला करने वाले दो युवक को एसओजी टीम ने यहां से किया गिरफ्तार

हल्द्वानी : दिनाँक 28/05/2024 को वादिनी श्रीमती लीला देवी पत्नी स्व0 नन्दा बल्लभ पाण्डे निवासी बमेठा बंगर केशव (नारायणपुरम गुमटी) थाना लालकुआँ (हल्दूचौड़) जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी पर एक लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 07/05/2024 को उनके पुत्र संजय पाण्डे उम्र- 32 वर्ष व उसके मित्र संजय जोशी उर्फ सोनू जोशी के साथ महेन्द्र, कुन्दन व बालम नामक व्यक्तियों द्वारा हैलमेट के साथ मारपीट की गयी जिससे मारपीट के दौरान हैलमेट से आयी चोटो के कारण उनके पुत्र को उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहाँ दौराने उपचार दिनाँक 13/05/2024 को उनके पुत्र संजय पाण्डे की मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मना इंस्पिरेशन का रजत जयंती समारोह,स्पेक्ट्रम 2024 की मची धूम

तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 225/2024 *धारा 302 भादवि बनाम महेन्द्र, बालम, कुन्दन पंजीकृत किया गया । *अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में अभियुक्त महेंद्र सिंह एवं कुंदन सिंह को गौलापार कुंवरपुर को जाने वाली मुख्य सड़क से 100 मीटर आगे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त महेन्द्र सिंह बिष्ट की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हेलमेट बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू हुई ट्रेन मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

पूछताछ पर बताया कि स्कूटी टकराने पर हुए आपसी बहसबाजी में गुस्से में हेलमेट से वार किया गया। महेंद्र में पूर्व पिज़्ज़ा शॉप में काम करता था तथा कुंदन सिडकुल सितारगंज में काम करता है। अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 1- महेन्द्र सिंह बिष्ट उम्र- 35 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह नि0 ग्राम चौसला थाना मुखानी जनपद नैनीताल 2- कुन्दन सिंह उम्र- 24 वर्ष पुत्र श्याम सिंह नि0 मानपुर गौलापार थाना चोरगलिया जिला नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी व मुखानी पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें