ट्रक की चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड की हुई दर्दनाक मौत,यहां हुआ हादसा

रिपोर्ट- विकास कुमार

रुद्रपुर उधमसिंहनगर : पंतनगर सिडकुल की कंपनी में काम करने जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.. सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.. जानकारी के अनुसार मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला वालेराम ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था और सिडकुल की जेके पारस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम किया करता था.. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम वालेराम जब साइकिल पर सवार होकर कंपनी जा रहा था इसी दौरान सिडकुल की नैनी कंपनी के मोड पर ट्रक के द्वारा साइकिल सवार वालेराम को टक्कर मार दी गई.. जिसमें वालेराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.. सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है..

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें