प्रत्येक स्ट्रीट लाइट की हो नियमित चेकिंग, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिए यह निर्देश ।

हल्द्वानी : नगर निकायों में लगातार स्ट्रीट लाईटें खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि नगर निकाय के कार्मिक उन्ही स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने की कार्यवाही करते है जिन स्ट्रीट लाईटों में खराब होने की शिकायत प्राप्त होती है। उन्होंने कहा नगर निकाय में काफी खराब स्ट्रीट लाईटों को नही देखा जाता है जिनकी शिकायत नही आती है। उन्होंने कहा नगर निकाय का यह दायित्व है कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत जितनी भी स्ट्रीट लाईटें हैं प्रत्येक स्ट्रीट लाईट का नियमित चैकिंग कर खराब स्ट्रीट लाईटों को समय से ठीक करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू हुई ट्रेन मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

आयुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि जनपदों में अपने स्तर से प्रत्येक नगर निकाय को आदेशित कर नगर निकायों में लगाई गई स्ट्रीट लाईटों के निरीक्षण हेतु नगर निकाय कार्मिकों को दायित्व सौपें, और प्रतिदिन प्रत्येक स्ट्रीट लाईट का निरीक्षण कर खराब स्ट्रीट लाईट को ठीक करना सुनिश्चित करें तथा स्ट्रीट लाईट के नियमित चैकिंग हेतु समीक्षा भी करना सुनिश्चित करें।

Ad

सम्बंधित खबरें