बारिश से कालाढूंगी क्षेत्र में हुआ नुकसान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के साथ किया निरीक्षण

Ad

कल देर शाम बारिश ने कहर हल्द्वानी शहर मैं देखने को मिला तो वही वही कालाढूंगी क्षेत्र में भी बारिश ने नुकसान पहुंचाया नुकसान पहुंचायाभाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के साथ रामपुर, खड़कपुर, लछममपुर और विदराम पुर मे हुई कल रात्रि आपदा से हुई हानि का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  साह चौधरी समाज और वृंदावन स्कूल के संयुक्त पहल पर हुई ऐपण प्रतियोगिता

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ प्रेम पुर लॉज्ञानी, हल्दुपोखरा मे हुई कल रात्रि रकसिया नाले से हुई आपदा से हुई हानि का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार की नई पहल उत्तराखंड में लागू होगा ग्रीन सेस, राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ने लिया यह कदम

इस अवसर पर कालाढूंगी में आपदा प्रभावित लोगों को चेक का वितरण किया गया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली और तहसील दार प्रियंका रानी ने कालाढूंगी में आपदा प्रभावित 20 परिवारों को अहेतुः सहयता वितरण की गई।

सम्बंधित खबरें