गो ग्रीन ओसियन फाउंडेशन द्वारा हैंडलूम दिवस के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी ,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दिखा अपना हुनर

हल्द्वानी – हैंडलूम दिवस के मोके पर आज हल्द्वानी के हाइडल गेट समीप प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथी अपने हाथों से बनाई गई सामान की प्रदर्शनी भी लगाई,

गो ग्रीन ओसियन फाउंडेशन के द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई

गो ग्रीन ओसियन फाउंडेशन की संस्थापक एवं कार्यक्रम की आयोजक एडवोकेट विजयलक्ष्मी चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड की हर बेटी, हर बहन, हर मां को समर्पित है, उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगी, महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए उन्होंने कहा “आत्मनिर्भर भुली बनाएगी आत्मनिर्भर उत्तराखंड और पूरा करेगी नरेंद्र मोदी जी का संकल्प”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महामंत्री भाजपा राजेंद्र सिंह बिष्ट जी, ठाकुर अशोक पाल सिंह जी, श्रीमती संतोष सिंह जी, पूर्व महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट जी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत जी, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा जी समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें